डबरी में डूबा मिला नन्हें हाथी का शव, वन विभाग जांच में जुटा

धरमजयगढ़ – छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत जामपाली के चितामाड़ा गांव के पास एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक मासूम हाथी शावक का शव डबरी (छोटे जल स्रोत) में डूबा मिला। बताया जा रहा है कि शावक की उम्र करीब एक वर्ष थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
कैसे हुई घटना?
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, जिस डबरी में यह दुखद घटना घटी, वह एक स्थानीय किसान रामकुमार राठिया की निजी भूमि पर स्थित है, जो वन क्षेत्र से कुछ दूरी पर राजस्व भूमि में आती है। ऐसा माना जा रहा है कि हाथियों का एक समूह पानी पीने और नहाने के लिए इस डबरी में आया होगा। इसी दौरान संभवतः शावक कीचड़ में फंस गया होगा या फिर पानी के अंदर मौजूद अन्य बड़े हाथियों के पैरों के नीचे दबकर उसकी मृत्यु हो गई होगी। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
धरमजयगढ़ के DFO अभिषेक जोगावत ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है, क्योंकि हाथियों के कई झुंड इस इलाके में सक्रिय हैं। फिर भी, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में विस्तृत जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह हादसा कैसे हुआ और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है।
वन विभाग द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल, विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है और आगे की आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है!
(रिपोर्ट: धरमजयगढ़ से ऋषभ तिवारी)