विकास को मोहताज वार्ड, उदासीन रहे जनप्रतिनिधि

वार्ड 15 चिकटवानी से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रिंसिल्ला टोप्पो ने आदर्श वार्ड बनाने का किया वादा
धरमजयगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 (चिकटवानी) से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती प्रिंसिल्ला टोप्पो ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया है । इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया।
श्रीमती टोप्पो ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड की मूलभूत सुविधाओं का विकास कर इसे आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने मतदाताओं से समर्थन मांगते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत से ही वार्ड में वास्तविक विकास संभव होगा।
श्रीमती प्रिंसिल्ला टोप्पो का विकास के लिए 5 प्रमुख वादे
स्वच्छ और सुंदर वार्ड: नियमित सफाई व्यवस्था और स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता।
बुनियादी सुविधाओं का विकास: सड़क, बिजली, पानी और जल निकासी की समुचित व्यवस्था।
शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार: वार्ड में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना।
युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं: रोजगार, स्वरोजगार और प्रशिक्षण की पहल।
जनता की भागीदारी: वार्ड की जनता के साथ नियमित संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान।
जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्डवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रिंसिल्ला टोप्पो का स्वागत किया और उनके विजयी होने की कामना की। क्षेत्र में कांग्रेस के प्रति बढ़ते समर्थन को देखते हुए चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है।
(रिपोर्ट: धरमजयगढ़ संवाददाता)