*नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने एडु से छाल सड़क के लिए खोला मोर्चा*

*दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, आंदोलन की चेतावनी*

रायगढ़ जिले में छाल क्षेत्र में जर्जर सड़कों की परेशानी सबसे बड़ी समस्या बन गई है। इस समस्या से यहां की आम जनता लंबे समय से जूझ रही है। जिसको एडु सरपंच और उपसरपंच ने चुनौती मान कर सड़क मरम्मत के लिए आज अपनी ओर से पहला ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ को तहसीलदार के माध्यम से सौंपा है। बदहाल सड़क की वजह से चंद्रशेखरपुर, खेदापाली का इकॉनॉमिक स्ट्रक्चर बिगड़ गया है। जिसको न ही एसईसीएल, प्रबंधन ध्यान दे रहा न ही पीडब्ल्यूडी विभाग। आये दिन खराब सड़क के चलते यहां के लोगों का जन जीवन प्रभावित होता जा रहा।
सड़क की हालत इतनी खराब है कि लोगो का चलना दुश्वार हो गया है। एसईसीएल से कोयला भरे वाहन हजारों की संख्या में यहां से निकलती है, परंतु एसईसीएल प्रबंधन हमेशा पीडब्लूडी पर जवाबदारी थोपती है और पीडब्लूडी एसईसीएल प्रबंधन पर। जिसका सारा खमियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है। इस परेशानी को लेकर पूर्व में भी की आंदोलन किये गए हैं। फिर, आचार संहिता का हवाला दे कर सड़क का काम रोक दिया गया। ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर के सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच, पंचगण ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन शॉपते हुए कहा है कि यदि 72 घंटे में कार्य चालू नही हुआ, तो चंद्रशेखरपुर के ग्रामवासी मिल कर जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ेंगे।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles