लक्ष्मीपुर पंचायत चुनाव में दिनेश्वर राठिया की धुआंधार दस्तक, जनसम्पर्क में जुटे

धरमजयगढ़ – धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में सरपंच पद के लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच, सरपंच प्रत्याशी दिनेश्वर राठिया पूरे जोश और उत्साह के साथ सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। हर घर दस्तक देकर वे ग्रामीणों से आशीर्वाद और समर्थन मांग रहे हैं।


अनुभव और शिक्षा का मिलेगा लाभ
दिनेश्वर राठिया एक शिक्षित और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं, जिससे उन्हें जनता के बीच अपार समर्थन मिल रहा है। खास बात यह है कि उनकी धर्मपत्नी भी पूर्व में सरपंच रह चुकी हैं, जिससे पंचायत संचालन और विकास कार्यों का गहरा अनुभव उनके पास है। ऐसे में, लक्ष्मीपुर की जनता उन्हें एक योग्य और अनुभवी उम्मीदवार के रूप में देख रही है।

प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहें दिनेश्वर राठिया,

जनता का मिल रहा अपार समर्थन
गांव-गांव में हो रहे जनसम्पर्क के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश्वर राठिया जैसे कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी को वे पूरा समर्थन देंगे। वे विकास को प्राथमिकता देने और पंचायत को एक आदर्श गांव बनाने के वादे के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।

लक्ष्मीपुर में किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है, लेकिन दिनेश्वर राठिया की लोकप्रियता और उनके द्वारा किए जा रहे जनसम्पर्क से यह साफ नजर आ रहा है कि वे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है और लक्ष्मीपुर पंचायत में विकास की बागडोर किसके हाथों जाती है।

मोबाइल - 88817484445
ऋषभ तिवारी
मोबाइल – 88817484445


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles