कॉंग्रेस ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची , कॉंग्रेस को नगर में बढ़त का भरोसा, कांटे का टक्कर होने के आसार !

धरमजयगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – कांग्रेस ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नामांकन की अंतिम तिथि को पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, कॉंग्रेस ने युवा औऱ नये चेहरों पर भरोसा जताते हुए, पूर्व अनुभवी पार्षदों को भी उम्मीदवार बनाकर युवा उत्साह औऱ अनुभव का संयोजन बैठाने का प्रयास किया है , यहाँ यह उल्लेखनीय है कि डॉ अख्तरी खान, गगनदीप सिंह कोमल औऱ हफिजुल्ला खान पूर्व पार्षद रह चुके हैँ, देखिये कांग्रेस प्रत्याशियों की पूरी सूची 👇