*छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025: 5.71 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा, 28 मार्च तक चलेगी परीक्षाएं*

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इस वर्ष परीक्षा में कुल 5.71 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेशभर में 2500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रमुख जानकारी
12वीं बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ शनिवार को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ हुआ।
10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2025 से शुरू होगी।
परीक्षाएं 28 मार्च 2025 तक जारी रहेंगी।
इस बार विद्यार्थियों की संख्या में 27,000 की कमी दर्ज की गई है।
नकलमुक्त परीक्षा की सख्त व्यवस्था
बोर्ड परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीमों द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि परीक्षा नकलमुक्त और निष्पक्ष हो।

अब साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा
बोर्ड द्वारा इस वर्ष से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। दूसरी परीक्षा का आयोजन जुलाई 2025 में किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में और अधिक अवसर मिलेंगे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने परीक्षा की सफल और सुचारू रूप से संचालन के लिए विशेष तैयारियां की हैं। सभी परीक्षार्थियों को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं!


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles