
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी ने तत्काल की कार्रवाई*
ब्यूरो रिपोर्ट, धरमजयगढ़ – रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी से अनाचार का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि पीड़िता की मां ने धरमजयगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी के साथ उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, जिससे उसका गर्भ ठहर गया है। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 64 (2) (के) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी फ़ेबियानुस कुजूर पिता पतरस कुजूर, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम नेवार, को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के द्वारा रिमांड स्वीकृत करने पर आरोपी को जिला जेल रायगढ़ भेजा गया है।