कॉंग्रेस का प्रचार अभियान , मिल रहा व्यापक जनसमर्थन औऱ आशीर्वाद

ब्यूरो रिपोर्ट (धरमजयगढ़)-नगर पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव अग्रवाल के साथ सभी वार्ड पार्षदों ने क्षेत्र में श्रद्धालुओं के अटूट श्रद्धा के केंद्र माँ अम्बे के दरबार में मत्था टेका औऱ अपनी जीत के लिये माँ से आशीर्वाद माँगा , मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी औऱ भैरव बाबा के पूजा अर्चना के पश्चात् सभी प्रत्याशी जनता का आशीर्वाद लेने निकल पड़े हैं, यह जन आशीर्वाद अभियान, चुनाव प्रचार के आख़री दिन तक चलेगा, इस दौरान सर्व धर्म समभाव की अनोखी झलक देखने को मिली, ज्ञात हो कि कॉंग्रेस ने हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख औऱ ईसाई समुदाय के लोगों को मौका दिया है, जो कि कॉंग्रेस की भेदभाव विहीन औऱ सामाजिक समरसता की परंपरा का अभिन्न अंग है, इसी परंपरा का जीवंत उदाहरण कॉंग्रेस प्रत्याशीयों द्वारा पूजा अर्चना के दौरान भी दिखा, जहाँ सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ खड़े होकर पूजा अर्चना की औऱ माँ का आशीर्वाद लिया!

यह दर्शाता है कि कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव को महत्व दे रही है। धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव अग्रवाल और उनके साथी वार्ड पार्षदों द्वारा माँ अम्बे, हनुमान जी और भैरव बाबा की पूजा-अर्चना न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय जनता के बीच उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी दर्शाता है।
कॉंग्रेस ने माँ के दरबार से आशीर्वाद लेने के बाद जन आशीर्वाद लेने की शुरुआत की, औऱ देखते ही देखते राजीव औऱ पार्षद प्रत्याशियों के स्वागत को लोग आतुर से नजर आये, कॉंग्रेस के इस अभियान को मिल रहे जनसमर्थन से वियक्षियों के माथे पर शिकन आना स्वाभाविक है, अभी तो मुख्य दलों कॉंग्रेस और भाजपा लगभग बराबरी की स्थिति में हैं, अब कौन किसको पीछे छोड़ेगा औऱ कौन आगे निकल जायेगा, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा!


