
यहां तीसरे मोर्चे की धमक बरकरार, बाकी सब मान गए*
*परिदृश्य को बदलने का माद्दा रखने वाले प्रत्याशी*
धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत में निकाय चुनाव के दौरान स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य लगातार बदल रहे हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन पर सभी की निगाहें बनीं हुईं थीं। निर्धारित तारीख़ में तीसरे मोर्चे के कुछ चेहरे डटे रहे और बाकी सब मान गए। नगर के कुछ वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की धमक बरकरार है। जहां दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। धरमजयगढ़ नगर के वार्ड नंबर 6 में जयहरि सारथी और श्रीमती धनमति चौहान तीसरे विकल्प के रूप में सामने आए हैं। जयहरि सारथी पहले भी पार्षद पद का निर्वहन कर चुके हैं। उनके पास अपने वर्तमान और मुख्य प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाने का अनुभव है। सूत्रों के मुताबिक जयहरि सारथी की दावेदारी से पार्टी विशेष को काफ़ी नुकसान हो सकता है। जिसके कारण स्थानीय दिग्गज नेताओं द्वारा जयहरि को मानने की हर संभव कोशिश की गई लेकिन वह प्रयास असफल रहा।
नगर पंचायत के वार्ड 6 में धनमती चौहान की एंट्री से भी हलचल मच गई है। ऐसे में इस वार्ड में बीजेपी और कांग्रेस को दो तरफा चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वहीं, वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में श्रीमती वंदना कटारिया पहली बार उतरीं हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह स्थानीय राजनीतिक समीकरण को उलट सकतीं हैं। ऐसे में नगर के इन वार्डों निर्दलीय प्रत्याशी अपना जौहर दिखा सकते हैं।




