भाजपा का सघन जन सम्पर्क अभियान जोरों पर

विशेष संवाददाता – नगर में नगरीय निकाय निर्वाचन में जबरदस्त वातावरण बनता नजर आ रहा है, कॉंग्रेस ने आज जहाँ अपना चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही प्रचार युद्ध की शुरुआत की तो भाजपा भी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सहित अपने सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ सघन जनसम्पर्क अभियान में जुट गई है, हालांकि भाजपा की रैली में कमोबेश जिस तरह से कार्यकर्ताओं की भीड़ होती है, वह भीड़ इस रैली में नजर नहीं आ रही है, भाजपा की रैली में कार्यकर्ताओं की कम संख्या नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन लाउड स्पीकर औऱ भाजपा के झंडे नगर में चुनावी माहौल में रंग जरूर भर रहे हैँ, अब जबकि चुनाव प्रचार के लिये महज 9 दिन बाकी हैँ , प्रचार की रफ़्तार औऱ बढ़ेगी!

धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 03 पीपरमार का चुनावी दृश्य


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles