धरमजयगढ़ में कोल ब्लॉक के खिलाफ जनभावनाएँ सशक्त — बायसी कॉलोनी की विशेष ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित💥

धरमजयगढ़ – क्षेत्र में प्रस्तावित मेसर्स कर्नाटक पावर लिमिटेड के ओपन कोल माइंस के विरोध में जनभावनाएँ एक बार फिर तेज होती दिख रही हैं। इसी क्रम में 22 नवंबर को बायसी कॉलोनी में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से खनन परियोजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया। 
विशेष ग्रामसभा में बताया गया कि प्रस्तावित कोल ब्लॉक के कारण क्षेत्र की लगभग 1610 हेक्टेयर भूमि प्रभावित होगी, जिससे स्थानीय लोगों के जल, जंगल और जमीन के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे अपनी जमीन किसी भी स्थिति में देने के पक्ष में नहीं हैं।
कोयला खनन के विरोध को लेकर इन दिनों धरमजयगढ़ क्षेत्र में लगातार बैठकें, जागरूकता कार्यक्रम और विरोध प्रदर्शन जारी हैं। कुछ दिन पूर्व ही पुरुँगा कोल ब्लॉक की जनसुनवाई निरस्त होने के बाद यहाँ के लोगों में नया उत्साह दिखा है, जिसका प्रभाव अब बायसी कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन और कंपनी ने उनकी सहमति के बिना खनन का प्रयास किया, तो वे और अधिक संगठित होकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।











