वार्ड क्रमांक 09 में कांग्रेस ने दिखाई ताकत , समर्थन में दिखी भारी भीड़

नगर संवाददाता (धरमजयगढ़) – वार्ड क्रमांक 09, बेहरापारा में कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान एक प्रभावशाली रैली के माध्यम से अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसमें बुजुर्गों से लेकर युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली की खास बात रही एक बुजुर्ग महिला का अदम्य जज्बा, जो लाठी के सहारे पूरे मार्च में सक्रिय रूप से चलती रहीं, जिससे लोगों के बीच उत्साह और जोश देखने को मिला। वहीं, कई महिलाएं अपने घरेलू कामकाज को छोड़कर इस रैली में शामिल हुईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि कांग्रेस को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।
करीब 150 समर्थक इस रैली में कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए। युवा नेता संजय प्रमोद कुजूर ने इस रैली की कमान संभाली और पूरे आयोजन को व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया। इसके साथ ही कांग्रेस की वार्ड पार्षद प्रत्याशी स्वर्णलालता खलखो ने भी रैली में सक्रिय भागीदारी निभाई और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगा!
रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जनता को पार्टी की नीतियों और विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराया और भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें समर्थन मिला तो वार्ड के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस रैली ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनते हुए यह संकेत दे दिया है कि कांग्रेस वार्ड क्रमांक 09 में मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस दमदार रैली ने दिखा दिया है कि कॉंग्रेस प्रत्याशी की स्थिति मजबूत होती जा रही है। रैली के जनसैलाब ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का नया दौर शुरू कर दिया है।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles