” धरमजयगढ़ की कानून व्यवस्था में जल्द आएगा सुधार: टीआई सीताराम ध्रुव “

धरमजयगढ़ -नगर की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यातायात को लेकर टीआई सीताराम ध्रुव से सोमवार को स्थानीय पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं, बेकाबू रफ्तार से दौड़ते दोपहिया वाहन, अव्यवस्थित ट्रैफिक, अवैध रूप से कृषि वाहनों और व्यावसायिक वाहनों जैसे पिकअप आदि में अतिरिक्त सवारी ढोना, और स्कूल के समय पुलिस उपस्थिति की आवश्यकता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
टीआई सीताराम ध्रुव ने विश्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही धरमजयगढ़ नगर की कानून व्यवस्था और यातायात प्रणाली को सुधारने के लिए ठोस पहल करेंगे। उन्होंने नागरिकों, अभिभावकों एवं व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि—
“शहर की व्यवस्था को सुधारना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, यह सामूहिक प्रयास से ही संभव है। हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।”
“स्वागत एवं शुभकामनाओं के साथ सम्मान ”
इस अवसर पर पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्री सीताराम ध्रुव को गुलाब पुष्प भेंट कर पुनः धरमजयगढ़ टीआई बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने नगर में उनके कार्यकाल के दौरान अपेक्षित सुधार की आशा व्यक्त की।
यह बैठक संवाद, सहयोग और समर्पण के सकारात्मक वातावरण को दर्शाती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में धरमजयगढ़ नगर की कानून व्यवस्था और यातायात प्रणाली में सार्थक परिवर्तन देखने को मिलेगा। टीआईध्रुवसेभेंट करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार शिव मोहन तिवारी, असलम खान, रोहित तिर्की , छात्र एकता संघ के अध्यक्ष अंकित यादव शामिल रहे!